businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब 31 मार्च से बाजार दर पर मिलेगी रसोई गैस!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 from 31st march you will have to pay full sum for lpg cylindersनई दिल्ली। रसोई गैस की कीमतें 31 मार्च से बढ जाएंगी और आपको उसका बाजार मूल्य ही देना होगा। अभी आप सब्सिडी वाली गैस खरीदते हैं जिसकी कीमत काफी कम होती है। अब पहली जनवरी से रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधा आपके खाते में जाएगी। यह स्कीम पहले 15 नवंबर से लागू होने थी, लेकिन सरकार ने इस पर तीन महीने की रियायत दी है, यानिकी आपको 31 मार्च तक जरूरी कागजात जमा करवाने होंगे, तब तक आपको सस्ती गैस ही मिलेंगी। कागजात जमा कराने के बाद सस्ता सिलेण्डर मिलना बंद हो जाएगा और इसकी राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में चली जाएगी।

अगर आपने आधार कार्ड या ऎसा कोई डॉक्यूमेंट नहीं जमा कराया तो आपको सस्ती गैस नहीं मिलेगी। इस स्कीम के लिए आपको अपने बैंक में अपना आधार कार्ड और बैंक में फॉर्म 1 जमा करवाना होगा। आप बैंक या अपने गैस डीलर के पास यह फार्म जमा करा सकते हैं। इसके बाद अपने आधार नंबर को अपने गैस कंज्यूमर नंबर से लिंक करने के लिए आपको फॉर्म 2 जमा कराना होगा।

इसके लिए आप कॉल सेंटर नंबर 1800-2333-555 की मदद ले सकते हैं। यह फॉर्म इंटरनेट से मिल सकता है। एक अधिकारी के मुताबिक, अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वह इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसलिए सरकार के इस फैसले के बाद अपने कागजात जमा करवाना अनिवार्य है।