फॉक्सकॉन के कर्मचारी करेंगे 23 जनवरी को भूख-हडताल
Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | 

चेन्नई। फॉक्सकॉन इंडिया के श्रीपुरंबुदूर स्थित संयंत्र में उत्पादन स्थगित करने के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते हुए कर्मचारियों ने 23 जनवरी को एक दिन की भूख हडताल करने का फैसला किया ताकि राज्य सरकार का ध्यान इस ओर खींचा जा सके। यह बात आज कर्मचारी संगठन के सूत्रों ने कही। हालत तब बिगडे जबकि फॉक्सकॉन ने शहर के पास में श्रीपुरंबुदूर स्थित विनिर्माण संयंत्र में 22 दिसंबर 2014 से उत्पादन स्थगित करने का फैसला किया। नौकरी छूटने के भय से कर्मचारी उसके बाद से आंदोलन कर रहे हैं। उसके बाद से तीन दौर की त्रिपक्षीय वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है क्योंकि कर्मचारी संयंत्र फिर से खोलने की मांग पर अडे हुए हैं। सीटू समर्थित फॉक्सकॉन इंडिया एंप्लाइज यूनियन ने कल श्रीपुरंबुदूर के जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। कर्मचारी सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं।