उत्पाद शुल्क छूट नहीं बढेगी,कारों के दाम बढेंगे
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2014 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को वाहन क्षेत्र को दी गई उत्पाद शुल्क(एक्साइज) छूट को 2015 में अग्रसारित नहीं करने का फैसला किया। इस फैसले के कारण कारों की कीमतें बढ सकती हैं। वित्त मंत्रालय के सूत्र ने कहा,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने जून में पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल से चली आ रही छूट को 31 दिसंबर तक यानी छह महीने के लिए अग्रसारित कर दिया था।
अब वह आगे जारी नहीं रहेगी। इस छूट के तहत एसयूवी के लिए शुल्क को 30 फीसदी से घटाकर 24 फीसदी, मध्य श्रेणी की कारों के लिए इसे 24 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी और बडी कारों के लिए इसे 27 फीसदी से घटाकर 24 फीसदी कर दिया गया था। ऎसा वाहन उद्योग में तेजी लाने के लिए किया गया था।