businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा ने लॉन्च की नई CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX, युवाओं और फैमिली राइडर्स को साधने की तैयारी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 honda launches new cb125 hornet and shine 100 dx planning to target youth and family riders 750640जयपुर। भारत के टू-व्हीलर बाजार में Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने अपनी दो नई मोटरसाइकिलें CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने इन बाइक्स को खास तौर पर आधुनिक फीचर्स, आकर्षक डिजाइन और ग्राहकों की व्यावहारिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इन बाइक्स की लॉन्चिंग मध्य प्रदेश में हुई है, और फेस्टिव सीजन को देखते हुए इनकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। 
कीमत और उपलब्धता: नई होंडा CB125 हॉर्नेट की एक्स-शोरूम कीमत 1,12,000 रुपए रखी गई है, जबकि शाइन 100 DX की कीमत 74,100 रुपए है। दोनों मॉडल देश भर के सभी अधिकृत होंडा डीलरशिप पर बुकिंग और डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं। 
CB125 हॉर्नेट: युवाओं की पहली पसंद CB125 हॉर्नेट को उन राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो रोमांच और स्पोर्टी लुक पसंद करते हैं। इसका आक्रामक स्ट्रीट-स्टाइल डिजाइन और सेगमेंट-फर्स्ट सुनहरे USD फ्रंट फोर्क्स इसे बेहद खास बनाते हैं। 
यह बाइक चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है: पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड। 
फीचर्स के मामले में यह बाइक अपने सेगमेंट में सबसे आगे है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग, 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ-सक्षम होंडा रोडसिंक कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडर को नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट की सुविधा देते हैं। इसके साथ ही, इसमें यूनिवर्सल टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-चैनल ABS के साथ 240mm का फ्रंट पेटल डिस्क ब्रेक भी मिलता है। 
इंजन की बात करें तो, इसमें 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8.2 किलोवाट की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5.4 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज बाइक बन जाती है। 
शाइन 100 DX: भरोसेमंद और प्रीमियम होंडा की सबसे सफल 'शाइन' सीरीज की विरासत को आगे बढ़ाते हुए शाइन 100 DX को लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन आकर्षक है, जिसमें क्रोम गार्निशिंग के साथ नया हेडलैंप, चौड़ा फ्यूल टैंक और आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं। 
यह बाइक चार शानदार रंगों में उपलब्ध है: पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और जेनी ग्रे मेटैलिक। इसमें डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो रियल-टाइम माइलेज और सर्विस ड्यू रिमाइंडर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाता है। इसका 98.98cc का इंजन 5.43 किलोवाट की पावर और 8.04 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन में होंडा की ESP (एन्हांस्ड स्मार्ट पावर) तकनीक भी है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज सुनिश्चित करती है। 
होंडा की इन दोनों बाइक्स का लॉन्च भारतीय बाजार में ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने की रणनीति को दर्शाता है। जहां CB125 हॉर्नेट युवाओं को अपनी स्पोर्टी परफॉर्मेंस से लुभाएगी, वहीं शाइन 100 DX अपनी विश्वसनीयता और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ पारंपरिक ग्राहकों को आकर्षित करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि ये दोनों मॉडल आने वाले समय में भारतीय टू-व्हीलर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे।

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]