टीवीएस ने लॉन्च किया एनटॉर्क 150 : दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से लैस
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2025 | 
नई दिल्ली। टीवीएस ने भारत के टू-व्हीलर बाजार में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपना नया स्कूटर एनटॉर्क 150 लॉन्च कर दिया है। अपनी लोकप्रिय एनटॉर्क 125 की सफलता के बाद पेश किया गया यह स्कूटर डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में एक नया मानक स्थापित करने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग सवा लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस:
एनटॉर्क 150 को खासतौर पर युवाओं और परफॉर्मेंस पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। यह 149.7 सीसी एयर-कूल्ड O3C Tech इंजन से लैस है, जो 7000 आरपीएम पर 13 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्ट्रीट और रेस-दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड केवल 6.3 सेकंड में पकड़ लेता है, और इसकी टॉप स्पीड 104 किलोमीटर प्रति घंटा है।
एडवांस्ड फीचर्स और टेक्नोलॉजी:
यह स्कूटर हाई-रेजोल्यूशन टीएफटी डिस्प्ले और TVS SmartXonnect टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें 50 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। इनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, कॉल और मैसेज अलर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें एलेक्सा और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन की सुविधा भी दी गई है। सुरक्षा के लिए स्कूटर में एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और हैजर्ड लैंप जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
आकर्षक डिजाइन और प्रतिद्वंदी:
एनटॉर्क 150 का डिजाइन स्टील्थ एयरक्राफ्ट से प्रेरित है, जिसमें जेट-स्टाइल वेंट्स, एयरोडायनामिक विंगलेट्स और मोटरसाइकिल स्टाइल हैंडलबार दिए गए हैं। यह स्कूटर भारतीय बाजार में हीरो ज़ूम 160, यामाहा एरॉक्स 155 और अप्रिलिया एसआर 160 जैसे मॉडलों को सीधी चुनौती देगा। इसे दो वेरिएंट्स और कई रंगों में पेश किया गया है, जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]