businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला ने भारत में डिलीवर की पहली कार, अब दक्षिण भारत में भी विस्तार की तैयारी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla delivered the first car in india now preparing to expand in south india too 750639मुंबई। ऑटोमोबाइल जगत की सबसे चर्चित कंपनियों में से एक टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी पहली कार की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यह देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (EV) के भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। 
शुक्रवार को महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने मुंबई में टेस्ला के नए शोरूम से कंपनी की पहली कार, मॉडल वाई, की डिलीवरी ली। सरनाइक ने इस मौके पर कहा कि उनका यह कदम लोगों, खासकर युवा पीढ़ी के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक मिसाल पेश करने की कोशिश है। 
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "मैंने यह कार इसलिए ली ताकि बच्चे कम उम्र से ही ऐसी गाड़ियों को देखें और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन के महत्व को समझ सकें।" उन्होंने यह भी बताया कि वह प्रतीकात्मक रूप से यह कार अपने पोते को उपहार में देंगे। 
कम बिक्री, पर बड़ी योजनाएं: हालांकि, भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर जितनी उम्मीदें थीं, शुरुआती बिक्री के आंकड़े उतने उत्साहित करने वाले नहीं हैं। हाल की रिपोर्टों के अनुसार, जुलाई के मध्य में बुकिंग शुरू होने के बाद से कंपनी को केवल 600 से अधिक ऑर्डर मिले हैं। यह संख्या वैश्विक स्तर पर टेस्ला की कुछ घंटों की बिक्री के बराबर है। कंपनी इस साल भारत में 350 से 500 कारें भेज सकती है, जिनकी पहली खेप चीन के शंघाई से आ चुकी है। शुरुआती चरण में डिलीवरी मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों तक सीमित रहेगी। 
टेस्ला का भारत में विस्तार: इस धीमी शुरुआत के बावजूद, टेस्ला भारत में अपनी दीर्घकालिक योजनाओं पर काम कर रही है। कंपनी मुंबई और दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है और अगले साल दक्षिण भारत में एक नया 'एक्सपीरियंस सेंटर' खोलने की भी तैयारी में है। यह कदम संकेत देता है कि टेस्ला भारतीय बाजार को गंभीरता से ले रही है और धीरे-धीरे अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी। 
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को दिए जा रहे प्रोत्साहन पर भी जोर दिया, जिसमें अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल में छूट शामिल है। उन्होंने बताया कि राज्य परिवहन विभाग पहले ही लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीद चुका है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]