businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिज़नेस सर्कल इंडिया ने राजधानी जयपुर में बढ़ाया अपना पहला कदम : मुकेश माधवानी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 business circle india took its first step in the capital jaipur mukesh madhwani 750200-व्यापार और नेटवर्किंग को मिलेगी अब नई दिशा

जयपुर।
जयपुर में व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) का पहला चैप्टर की शुरू कर आधिकारिक पदभार सौपें। जिसकी पहली आधिकारिक मीटिंग आज हवा सड़क स्थित एक होटल में आयोजित की गई, जिसमें शहर के कई उद्यमी और पेशेवर शामिल हुए।

बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि जयपुर हमेशा से कला, संस्कृति और उद्यमशीलता का केंद्र रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि बीसीआई जयपुर चैप्टर इस शहर की उद्यमशीलता की भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और यह पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बनेगा।

बीसीआई जयपुर की नई प्रेसिडेंट, प्रीति सक्सेना ने कहा कि “यह सिर्फ एक मीटिंग नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। हमारा मकसद है कि हर सदस्य अपने व्यापार को बढ़ाए और साथ ही दूसरों की सफलता में भी मदद करे।”

कार्यक्रम में पैट्रॉन हिम्मत सिंह; एडवाइजर अजय अग्रवाल, सुभाष गोयल और सुरेश सैनी; प्रवक्ता, सचिन गुप्ता उपस्थित रहे। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एम.एम. पालीवाल; वाइस प्रेसिडेंट विकास महिपाल; जनरल सेक्रेटरी, वीरेंद्र सिंह; सेक्रेटरी ममता पंचोली; कोर लीडरशिप टीम के सदस्य, ज्वाइंट सेक्रेटरी, एस्ट्रो डॉ. मेघा शर्मा और रवीना प्रतीक श्रीवास्तव; ट्रेज़रर शुभम शर्मा; ज्वाइंट ट्रेज़रर, सीए सुमित गर्ग; स्पोक्सपर्सन, सचिन गुप्ता; चेयरपर्सन कनेक्ट कमेटी, अभिषेक प्रधान को शपथ ग्रहण कराया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न कमिटियों के चेयरपर्सन अंजलि गहलोत (बिजनेस ग्रोथ), लिंकोन भट्ट (वन-टू-वन), राजेश तोडवाल (स्पोर्ट्स), तरुण मालवीय (इवेंट), अंकित विजयवर्गीय (अटेंडेंस), संदीप कुमार (मेडिकल), सलिल भार्गव (ग्रीटिंग), मोहित कुमार सक्सेना (मेंबरशिप ग्रोथ), शालिनी कूलवाल (सोशल मीडिया), निशिता सुरोलिया (फेलोशिप), साक्षी जैन (रिपोर्टिंग), आशीष गोयल (लाइजनिंग) शामिल रहे।

बीसीआई जयपुर के भविष्य में कार्यशाला, सेमिनार और नेटवर्किंग कार्यक्रम करेगा, जिससे महिलाएं और युवा उद्यमी नई स्किल्स सीख सकेंगे और अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकेंगे।

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]