businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होटल के बाद दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बडा एयरपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dubai to invest 32 billion to build worlds largest airportमुंबई। दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में दुबई का नाम सबसे पहले आता है। यहां दुबई दुनिया में सबसे अच्छा है कि आप सिर्फ यह देखने के लिए वहां जाना है! दुनिया का सबसे आकषर्क शहरों में दुबई का नाम लिया जाता हैं। दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत "बुर्ज खलीफा" के 122वीं मंजिल पर स्थित रेस्त्रां "एट-मास्फियर" दुनिया का सबसे ऊंचा रेस्त्रां होने के बाद अब दुनिया का सबसे बडा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। जी हां, विश्व के विमानन हब के तौर पर खुद को स्थापित करने के लिए दुबई एयरपोर्ट्स 32 अरब डॉलर के निवेश से दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में विश्व का सबसे बडा हवाईअड्डा बना रही है जो मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 30 किलोमीटर दूर होगा। प्

रस्तावित नया हवाईअड्डा विश्व का सबसे बडा हवाईअड्डा होगा जहां पांच रनवे होंगे जिन्हें एक साथ परिचालन में लाया जा सकेगा। ये सभी रनवे ए-380 विमान के उडान भरने और उतरने के अनुरूप होंगे। दुबई एयरपोर्ट्स के कापरेरेट संचार प्रमुख जूलियस बउमन ने बताया, हमारी योजना अल मकदूम में दुबई वर्ल्ड सेंट्रल पर 32 अरब डॉलर के निवेश से एक नया हवाईअड्डा बनाने की है।

पहले चरण में, नया हवाईअड्डा 12 करोड यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा और 2020 तक इसकी क्षमता 20 करोड यात्रियों को संभालने की होगी। उन्होंने बताया, पूरा होने पर नया हवाईअड्डा विश्व का सबसे बडा हवाईअड्डा होगा। इसमें 200 बडे विमानों को खडा करने की जगह होगी और हवाईअड्डा शहर के मेट्रो नेटवर्क से जुडा होगा।