नई दिल्ली । दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन से दिल्ली सरकार
ने पिछले दो साल में 7.26 करोड़ रुपये कमाया है। डीएचसीएफसी के अध्यक्ष ने
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस लाभ का चेक सौंपा। केजरीवाल
सरकार ने अब तक डीएचसीएफसी में 30 करोड़ रुपये के निवेश का किया था। जिसके
एवज में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो कि सरकार द्वारा
निवेश की गई राशि का तीन गुना है। दिल्ली सरकार ने निगम की 96.86 प्रतिशत
शेयर के लिए डीसीएचएफसी में 30.26 करोड़ रुपये का निवेश किया। अब तक, सरकार
को निगम से डिवीडेंड के रूप में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई हुई हैं, जो
सरकार द्वारा निवेश की गई राशि का तीन गुना है। निगम द्वारा पिछले दो
वित्तीय वर्षों से 7.26 करोड़ रुपये का डिवीडेंड दिया है। सरकार को 2019-20
और 2020-21 के लिए 3.63 और 3.63 करोड़ रुपये मिला है। डीएचसीएफसी प्रत्येक
निवेशक को वार्षिक आधार पर निवेश की गई राशि के 12 फीसदी पर लाभ का भुगतान
करता है।[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]
[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]
[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]