डाटाविंड ने नया 7-इंच टैबलेट लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2016 | 

नई दिल्ली।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी डाटाविंड इंक ने गुरुवार को नया टैबलेट पीसी
आई3जी7 पेश किया जिसकी कीमत 5999 रुपये है।
डाटाविंड के इस टैबलेट
को 18 अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट मिले हैं। यह सामान्य
जीएसएम-ईडीजीई-आधारित (या 2 जी) नेटवर्क पर भी मोबाइल वेब का तेज अनुभव
देगा। इस तकनीक से बैंडविथ खपत में 97 प्रतिशत तक कमी आती है। परिणामत: 2
जी नेटवर्क पर भी 5 से 7 सेकेंड में वेब पेज खुल जाते हैं। 3 जी और 4 जी
नेटवर्क पर यह स्पीड और अधिक होती है।
इस टैबलेट के साथ रिलायंस के प्रीपेड जीएसएम सिम पर एक साल के लिए इंटरनेट ब्राउजिंग मुफ्त मिलेगा।
यह
टैबलेट गैजेटस360डॉटकॉम की साझेदारी से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध
होगी, जो एक तकनीकी समाचार एवं प्रोडक्ट रिव्यू वेबसाइट है। इसकी ई-कॉमर्स
वेबसाइट हाल में लांच हुई है।
डाटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने
कहा, ‘‘इस नए उत्पाद में हम ग्राहकों को बेहतर तकनीकी और बेजोड़ स्टाइल का
अनोखा मेल दे रहे हैं। सबसे सस्ते दाम पर आधुनिक तकनीक देकर हम डिजिटल
इंडिया विजन में अपना योगदान चाहते हैं।’’
डाटाविंड टैबलेट पीसी
आई3जी7 में 8 जीबी का इन-बिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32
जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें एंड्रायड लॉलिपॉप 5.1 भी है। यह वाई-फाई,
ब्ल्यूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिवीटी का विकल्प भी देता है। साथ ही यह 3
जी को सपोर्ट करता है।
(IANS)