businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोयला नीलामी से गरीब राज्यों को भारी लाभ

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal block auction has benefitted poor states tremendouslyनई दिल्ली। वर्तमान कोयला ब्लॉक नीलामी से देश के गरीब राज्यों को अप्रत्याशित लाभ होगा। यह बात केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने मंगलवार को कही। स्वरूप ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, नीलामी चौथे दिन जारी रही। उन्होंने कहा,अप्रत्याशित लाभ। कोयला ब्लॉक नीलामी से गरीब राज्यों को होगा फायदा। मंगलवार को जिन ब्लॉकों की नीलामी है, उनमें मध्य प्रदेश के अमेलिया (उत्तर) ब्लॉक को बिजली क्षेत्र के लिए आरक्षित किया गया है।

पश्चिम बंगाल के अर्धग्राम खदान और छत्तीसगढ के चोटिया खदान को गैर-नियमित क्षेत्र के लिए रखा गया है। अमेलिया के लिए 10 कंपनियां बोली लगा रही हैं, जिनमें हैं अडानी पॉवर, भारत एल्युमिनियम कंपनी (बाल्को), एस्सार पॉवर मध्य प्रदेश, जीएमआर छत्तीसगढ एनर्जी, जीवीके पॉवर गोइंदवाल साहिब लिमिटेड, जयप्रकाश पॉवर वेंचर्स, जिंदल पॉवर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, रतनइंडिया पॉवर और रिलायंस जियोथर्मल पॉवर।

अर्धग्राम खदान के लिए बोली लगाने वाली पांच कंपनियों में हैं ईस्टर्नरेंज कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मोóोट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड, ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड, एसएस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड और वीसा स्टील लिमिटेड। चोटिया खान के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में हैं बाल्को, ग़डवारी पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, प्रकाश इंडस्ट्रीज, रूं गटा माइंस और अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड। पहले चरण में 19 ब्लॉकों की नीलामी की जा रही है। नीलामी 22 फरवरी तक चलेगी।