businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिसंबर में 10-15 रुपये प्रति बैग वृद्धि की योजना बना रही सीमेंट कंपनियां

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cement makers plan to hike price by rs 10 15 bag in dec 532337चेन्नई । देश भर में सीमेंट की कीमत लगातार बढ़ रही है और इस साल अगस्त से इसकी कीमत 16 रुपये प्रति बैग बढ़ी है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने यह बात कही है। कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में कीमतों में करीब 6-7 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई।

एमके ग्लोबल ने कहा कि जहां देश के पश्चिमी और मध्य भागों में कीमतें स्थिर रहीं, वहीं उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में दरों में बदलाव देखा गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीमेंट कंपनियां इस महीने पूरे देश में 10-15 रुपये प्रति बैग की कीमतों में बढ़ोतरी की कोशिश कर रही हैं।

एमके ग्लोबल ने कहा, अगले कुछ दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी का खुलासा हो जाएगा। एसीसी और अंबुजा द्वारा वित्तीय वर्ष में बदलाव (दिसंबर से मार्च तक) के साथ, इन कंपनियों द्वारा सप्लाई दिसंबर में सीमित होने की संभावना है। निकट अवधि में मूल्य निर्धारण प्रवृत्ति के लिए यह सकारात्मक है।

उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सीमेंट की कीमतों में सुधार के साथ-साथ वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में परिचालन लागत के चरम पर पहुंचने से हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में उद्योग की लाभप्रदता 200 रुपये प्रति टन की तुलना में बढ़ जाएगी।

--आईएएनएस

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]