रसोई गैस उपभोक्ताओं के खाते में सीधे कैश सब्सिडी होगी जमा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2014 | 

जयपुर। जयपुर जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 2015 से शुरू की जा रही "पहल" योजना के तहत घरेलू गैस उपभोक्ताओं के बैंक खाते में तत्काल 568 रूपये की नकद अग्रिम राशि जमा की जाएगी। शर्मा के अनुसार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहल योजना से जुडने के लिए उपभोक्ता गैस एजेन्सी से आवेदन पत्र लेकर अपनी बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोप्रति (कैन्सिल चैक की प्रति या आधार कार्ड प्रति) संलग्न कर वहीं गैस एजेंसी पर तत्काल जमा करा सकते हैं।