businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जनधन योजना के तहत 7.9 करेड खाते, बैंक में 6,000 करोड रूपए जमा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 banks collect rs 6000 crore in deposits from 79 crore accounts under jan dhan yojanaनई दिल्ली। बैंकों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 7.9 करोड खाते खोलकर 6,000 करोड रूपए से अधिक राशि संग्रह की है। वित्त मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वित्तीय सेवाओं के विभाग की अतिरिक्त सचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने कहा, "प्रधानमंत्री जनधन योजना लोगों के लिए खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसका उद्देश्य लोगों को वित्तीय दुनिया में लाना है।" "देश के लोगों ने जनधन योजना के तहत 6,000 करोड रूपए जमा किए हैं।" उन्होंने कारपोरेशन बैंक द्वारा मंगलोर में आयोजित एक वृहद शिविर में कहा कि लोगों द्वारा जमा किए गए धन को बैंक विभिन्न कायोंü व कारोबारों के लिए उपलब्ध कराता है जिससे देश का विकास होता हैं।