विंडो एप ‘टेक्स्चर’ को खत्म करेगा एप्पल
Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। दिग्गज कंपनी एप्पल सुव्यवस्थित मीडिया प्रदान करने के लिए मार्च में खरीदे गए डिजिटल पत्रिका सेवा देने वाले विंडो एप ‘टेक्स्चर’ को खत्म करने वाली है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘‘दुनिया की सबसे अच्छी पत्रिकाएं टेक्स्चर पर उपलब्ध हैं। एप को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसके पुराने संस्करण को हटाना पड़ता है। 30 जून, 2018 के बाद विंडो एप टेक्स्चर उपलब्ध नहीं होगा।’’
डिजिटल पत्रिकाओं के वे एप जो एंड्रॉयड, एमेजन फायर और आईओएस पर हैं, सक्रिय रहेंगे।
कंपनी ने आगे लिखा, ‘‘30 जून तक जिन लोगों का सब्सक्रिप्सन खत्म नहीं हुआ होगा, वे आईओएस या एंड्रॉयड पर और फायर एचडी टैबलेट पर ये सेवा जारी कर सकते हैं।’’
‘द वर्ज’ के अनुसार, उपभोक्ताओं को एप की सेवा समाप्ति की सूचना इस सप्ताह ईमेल या एप द्वारा दी जा चुकी है।
टेक्स्चर के वेब पर उपलब्ध नहीं होने पर विंडो ओएस उपभोक्ता सेवा जारी रखने के लिए एंड्रोएड या आईओएस सेवा को अपना सकते हैं।
(आईएएनएस)
[@ अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान ]
[@ इन चीजों को भूलकर भी सिरहाने नहीं रखें, कर देंगी बरबाद ]
[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]