businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने अगरबत्ती के लिए जारी किया नया बीआईएस मानक, उपभोक्ताओं की बढ़ेगी सुरक्षा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the government has issued a new bis standard for incense sticks which will enhance consumer safety 779223नई दिल्ली। सरकार ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा, घर के अंदर की हवा की गुणवत्ता और पर्यावरण की रक्षा के लिए अगरबत्ती के लिए एक नया बीआईएस मानक जारी किया है। इस नए नियम से अगरबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाले हानिकारक रसायनों पर रोक लगेगी। 

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2025 के मौके पर 'आईएस 19412:2025-अगरबत्ती' मानक जारी किया। इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता की अगरबत्ती उपलब्ध कराना है। हाल ही में अधिसूचित नए मानक में कुछ ऐसे कीटनाशक रसायनों और नकली खुशबू वाले पदार्थों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है, जो लोगों की सेहत, घर के अंदर की हवा और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इससे अगरबत्ती जलाने से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा। 

भारत दुनिया में अगरबत्ती का सबसे बड़ा निर्माता और निर्यातक है। देश में अगरबत्ती उद्योग का आकार करीब 8,000 करोड़ रुपए का है, और लगभग 1,200 करोड़ रुपए की अगरबत्ती 150 से ज्यादा देशों में भेजी जाती है। यह उद्योग गांवों और छोटे शहरों में काम करने वाले कारीगरों, छोटे व्यापारियों और एमएसएमई इकाइयों को रोजगार देता है। खासकर महिलाओं को बड़ी संख्या में काम मिलता है, जिससे उनकी आजीविका चलती है। 

नए बीआईएस मानक के अनुसार, अगरबत्ती बनाने में कुछ खास रसायनों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक होगी। इनमें एलेथ्रिन, परमेथ्रिन, साइपरमेथ्रिन, डेल्टामेथ्रिन और फिप्रोनिल जैसे कुछ कीटनाशक रसायन, साथ ही बेंजाइल साइनाइड, एथिल एक्रिलेट और डिफेनिलमाइन जैसे नकली खुशबू वाले पदार्थ शामिल हैं। इनमें से कई रसायन पहले ही कई देशों में स्वास्थ्य और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के कारण प्रतिबंधित या बैन किए जा चुके हैं। इसलिए भारत में भी इनके इस्तेमाल को रोकने की जरूरत महसूस की गई। 

मंत्रालय के अनुसार, उपभोक्ताओं की सुरक्षा, स्वच्छ हवा और पर्यावरण की रक्षा को ध्यान में रखते हुए अगरबत्ती के लिए अलग से भारतीय मानक बनाना जरूरी था। इस नए मानक में अगरबत्ती को मशीन से बनी, हाथ से बनी और पारंपरिक मसाला अगरबत्ती के रूप में बांटा गया है। इसमें कच्चे माल, जलने की गुणवत्ता, खुशबू और रसायनों की सीमा से जुड़े नियम तय किए गए हैं, ताकि लोगों को सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता की अगरबत्ती मिले। 

जो अगरबत्तियां इस मानक पर खरी उतरेंगी, उन पर बीआईएस का स्टैंडर्ड मार्क लगाया जाएगा। इससे उपभोक्ता आसानी से सही और सुरक्षित उत्पाद चुन सकेंगे। सरकार का कहना है कि इस नए नियम से उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा, पारंपरिक कारीगरों की आजीविका सुरक्षित होगी और भारतीय अगरबत्ती को दुनिया के बाजार में और पहचान मिलेगी। -आईएएनएस

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]