businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब एक्सबॉक्स और विंडोज पर मिलेंगी एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी, आईक्लाउड फोटोज जैसी सेवाएं

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple music apple tv icloud photos now on xbox and windows 527930नई दिल्ली । टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को सरफेस लैपटॉप लॉन्च इवेंट में एप्पल म्यूजिक और आईक्लाउड जैसी एप्पल सेवाओं को विंडोज में लाने की घोषणा की। एप्पल म्यूजिक सर्विस एक्सबॉक्स वीडियो गेम कंसोल पर काम करेगी और आईक्लाउड फोटोज सिंकिंग सर्विस विंडोज पीसी पर काम करेगी।

कंपनी ने बुधवार देर रात कहा, "पिछले कुछ वर्षो से, एंड्रॉइड फोन रखने वाले विंडोज ग्राहकों ने अपने विंडोज पीसी पर सीधे मैसेजिंग, कॉलिंग और फोटो में एकीकरण के साथ उस वादे का अनुभव किया है, जो उनके जीवन में दो सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों को एक साथ लाते हैं।"

इसमें कहा गया है, "हम ग्राहकों के लिए अपने आईफोन फोटो और एप्पल से अपने पसंदीदा मनोरंजन को अपने एक्सबॉक्स और विंडोज डिवाइस पर एक्सेस करना पहले से कहीं ज्यादा आसान बना रहे हैं।"

विंडोज डिवाइस वाले आईफोन उपयोगकर्ता अपने सभी आईफोन फोटो और वीडियो को माइक्रोसॉफ्ट फोटो ऐप में ही एक्सेस कर पाएंगे।

उन्हें बस माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज के लिए आईक्लाउड ऐप इंस्टॉल करना होगा और आईक्लाउड फोटोज को सिंक करना होगा।

इसके अलावा, एप्पल म्यूजिक आज से एक्सबॉक्स पर उपलब्ध होगा और एप्पल म्यूजिक और एप्पल टीवी ऐप अगले साल विंडोज पर लॉन्च होंगे।

विंडोज इनसाइडर्स के पास आज से शुरू होने वाले आईक्लाउड और फोटोज ऐप इंटीग्रेशन तक पहुंच होगी, जिसकी उपलब्धता नवंबर में शुरू होने वाले सभी विंडोज 11 यूजर्स के लिए होगी।

एप्पल म्यूजिक 12 अक्टूबर से एक्सबॉक्स पर उपलब्ध है। एप्पल म्यूजिक और एप्पल टीवी ऐप इस साल के अंत में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉन्च होंगे।

--आईएएनएस

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]