एयर इंडिया की दिल्ली-वियना सीधी उड़ान सेवा शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2016 | 

नई दिल्ली। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को दिल्ली और आस्ट्रिया के वियना के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की।विमानन कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली-वियना-दिल्ली सेवा सप्ताह में तीन दिन बोइंग बी787 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित की जाएगी।
एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने बयान में कहा, ‘‘नई सेवा भारत और आस्ट्रिया के बीच पर्यटन, शिक्षा, उद्योग और संस्कृति क्षेत्र में मजबूत संबंध को देखते हुए महत्वपूर्ण है।’’
कंपनी ने कहा कि इस मार्ग पर सेवा की लंबे समय से जरूरत थी।
नई सेवा से यूरोप के 25 गंतव्यों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे भारत में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। (IANS)