businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी एंटरप्राइजेज का समेकित एबिटा 77 फीसदी बढ़कर 2,210 करोड़ रुपये तक पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani enterprises consolidated ebidta for h1 fy22 rose by 77 percent to rs 2210 cr 495014नई दिल्ली । अदाणी समूह के हिस्से अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने बुधवार को 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा की। वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के लिए आईआरएम खंड में सूचकांक कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण समेकित कुल आय 46 प्रतिशत बढ़कर 13,597 करोड़ रुपये हो गई।

राजस्व में वृद्धि और आईआरएम कारोबार में बेहतर मार्जिन के कारण समेकित एबिटा 33 प्रतिशत बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये हो गया।

उच्च एबिटा के अनुरूप स्थापित व्यवसायों के मालिकों के कारण समेकित पीएटी 67 प्रतिशत बढ़कर 579 करोड़ रुपये हो गया। मालिकों के कारण कुल मिलाकर समेकित पीएटी 212 करोड़ रुपये बनाम 362 करोड़ रुपये रहा।

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने कहा, "एईएल खुद को भारत के सबसे सफल इनक्यूबेटर के रूप में साबित करना जारी रखता है और कंपनियों के अडानी पोर्टफोलियो से रणनीतिक रूप से जुड़े रोमांचक नए विचारों को विकसित करने में बेजोड़ है।" (आईएएनएस)

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]