महिला बैंक ने न्यू इंडिया एश्योरेंस, एलआईसी के साथ समझौते किए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2015 |
नई दिल्ली। भारतीय महिला बैंक ने प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपने खाताधारकों को बीमा कवर उपलब्ध कराने के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी तथा एलआईसी के साथ समझौता किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने एक बयान में कहा कि दोनों बीमा कंपनियों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हाल ही में किए गए। बीमा स्वैच्छिक है। प्रधानमंत्री जनसुरक्षा बीमा योजना के लिए 12 रूपए का प्रीमियम तथा प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना के लिये 330 रूपए प्रीमियम होगा। योजना के तहत नामांकन अवधि एक जून 2015 से 31 अगस्त 2015 है।