वेनेजुएला की मुद्रास्फीति 63 फीसदी पर पहुंची
Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2014 | 

कराकस। वेनेजुएला ने इस बात की पुष्टि की है कि उसकी अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में प्रवेश कर गई है। साल की पहली तीन तिमाहियों में संकुचन दर्ज हुआ और नवंबर माह में मुद्रास्फीति पिछले 12 महीने के उच्चतम स्तर 63 प्रतिशत पर पहुंच गई। दक्षिण अमेरिका की कच्चे तेल पर आधारित इस प्रमुख अर्थव्यवस्था में तीसरी तिमाही के दौरान 2.3 प्रतिशत का संकुचन दर्ज हुई और इससे पहले की तिमाहियों में क्रमश: 4.8 प्रतिशत और 4.9 प्रतिशत का संकुचन हुआ। वेनीजुएला के केंद्रीय बैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 4.7 प्रतिशत रही जबकि पूरे साल के लिए औसतन 63 प्रतिशत रही। सबसे अधिक कीमत आवास, खाद्य पदाथोंü, शराब और रेस्तरां एवं होटल खंड में बढी।