वर्धमान समूह हिमाचल में 560 करो़ड रूपये निवेश करेगा
				Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | 
 
				
शिमला। वर्धमान समूह हिमाचल प्रदेश के बड्डी शहर में 560 करो़ड रूपये का निवेश करेगा। यह निवेश बुनाई और कप़डा इकाइयों में किया जाएगा, जो जून 2016 तक चालू होंगी।  समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक सचित जैन ने कहा कि परियोजना का प्रथम चरण फरवरी 2015 से शुरू होकर जून 2016 में पूरा होगा।  उन्होंने कहा कि पूरी परियोजना 2018 तक पूरी हो जाएगी।  
जैन राज्य के उद्योग मंत्री मुकेश अगिAहोत्री से मिलने शिमला आए थे।  एक बयान के मुतातिब अगिAहोत्री ने कहा कि राज्य में निवेश में रूचि लेने वाले उद्यमियों को सरकार हर संभव मदद करेगी।  उन्होंने कहा कि मुंबई, बेंगलुरू और अहमदाबाद में इस महीने आयोजित निवेशक सम्मेलन का बेहतर परिणाम मिला है।  निवेशक सम्मेलन का दूसरा चरण जल्द ही नई दिल्ली और लुधियाना में होगा।