टॉप 10 कार कंपनियों के पास 221 अरब डालर की नकदी : अध्ययन
Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2014 |
जिनीवा। एक नए अध्ययन से पता चला है कि शीर्ष 10 वैश्विक कार कंपनियों के पास 2013 अंत तक 221 अरब डालर (161 अरब यूरो) की नकदी थी जो उन्होंने नए उत्पादों, रणनीतिक गठबंधनों व अन्य विकास रणनीतियों में निवेश के लिए रखी है। वैश्विक परामर्श फर्म ईवाई ने आज कहा कि इतनी बडी नकदी का प्रभावी प्रबंधन उद्योग के 100 दिग्गज कार्यकारियों के लिए प्रमुख चिंता है। ईवाई के विश्लेषक अनिल वालसन ने कहा कि कंपनियां नकदी जमा कर रही हैं ताकि उन्हें बैंकों के सामने हाथ न फैलाना प़डे, क्योंकि बैंक उन्हें कर्ज देने में आनाकानी कर रहे हैं। कंपनियों के पास यह नकदी संकट को देखते हुए उनकी प्रतिक्रिया स्वरूप धीरे धीरे बढी है।