ये है स्पाइसजेट की हैप्पी बर्थडे स्कीम
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2015 | 

नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने शनिवार को उडान के दस साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इस दिन पांच घंटे की सीमित बुकिंग अवधि में चुनिंदा घरेलू उडानों में किराए पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा कि हैप्पी बर्थडे टू अस के तहत एक जुलाई से 15 अक्तूबर के बीच यात्रा की जा सकेगी। इसके लिए शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बुकिंग खुली रहेगी।
इससे भारत में अनूठी एयरलाइनों में से एक स्पाइसजेट के साथ हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा। आपको इसके लिए थोडी जल्दी करनी होगी, क्योंकि यह केवल पांच घंटे के लिए है और सीटें सीमित हैं। यह पेशकश 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच और एक अक्तूबर से 5 अक्तूबर के बीच लागू नहीं होगी।