स्विस बैंक खातों मे भारत 58वें स्थान पर, टॉप पर ब्रिटेन
Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2014 | 

ज्यूरिख। स्विस बैंकों में पडे विदेशी धन के लिहाज से भारत 58वें पायदान पर आ गया है। हालांकि स्विट्जरलैंड के बैंकों में पडे 1600 अरब डालर की कुल वैश्विक संपत्ति में भारतीयों से संबंधित जमा राशि का हिस्सा महज 0.15 प्रतिशत है।
ब्रिटेन इसमें पहले स्थान पर है और उसकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत के करीब है। उसके बाद अमेरिका, वेस्ट इंडीज, जर्मनी तथा गुअर्नसे का नाम है। स्विस बैंकों में भारतीयों के काले धन को ले कर जारी बहस के बीच स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंकिंग प्राधिकरण एसएनबी द्वारा जारी आंकडों के अनुसार 2013 के दौरान स्विस बैंकों में रखा भारतीय धन 43 प्रतिशत बढकर 14,000 करोड रूपए के करीब (2.03 अरब स्विस फ्रैंक) हो गया और राशि की दृष्टि से भारत 58वें स्थान पर आ गया। 2012 में देश 70वें स्थान पर था। इस सूची में पाकिस्तान 69वें स्थान पर है जो एक साल पहले 74वें स्थान पर था। 2012 में स्विस बैंकों में पाकिस्तान के लोगों का 1.44 अरब स्विस फ्रैंक पडा जमा था वह 2013 में घटकर 1.23 अरब स्विस फ्रैंक हो गया। चीन चार स्थान गिर कर 30वें पायदान पर आ गया है।
उभरती अर्थव्यवस्थाओं में ब्राजील, रूस तथा दक्षिण अफ्रीका के लोगों की जमाराशि भी भारत से ऊपर है। जो अन्य देश भारत से निचले पायदान पर हैं, उनमें फिलीपीन, कजाखस्तान, बहरीन, ईरान, पाकिस्तान, मारीशस, बांग्लादेश, फलीस्तीन, बारबाडोस, मकाउ एसएआर, इराक, ब्रूनेई तथा जिम्बाब्वे शामिल हैं। शीर्ष पायदान पर रहने वाले देशों में ब्रिटेन 277 अरब स्विस फ्रैंक, अमेरिका 193 अरब स्विस फ्रैंक, वेस्ट इंडीज 100 अरब स्विस फ्रैंक, जर्मनी 52.4 अरब स्विस फ्रैंक तथा गुएर्नसे 49.6 अरब स्विस फ्रैंक शामिल हैं। इन देशों के बाद क्रमश: जक्जमबर्ग, जर्सी, बहमास, फ्रांस, पनामा, केमैन आइलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, इटली, जापान, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, सउदी अरब तथा आस्ट्रेलिया का स्थान है।