नवरात्र के पहले दिन से शुरू होगी मारुति विक्टोरिस की डिलीवरी, भारत NCAP में 5-स्टार रेटिंग
Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2025 | 
मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी 'विक्टोरिस' की डिलीवरी की तारीख तय कर दी है। यह कार नवरात्र के पहले दिन, 22 सितंबर 2025 से ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगी।
यह लॉन्च भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया अध्याय शुरू कर रहा है, क्योंकि विक्टोरिस ने सुरक्षा के मामले में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। इसे हाल ही में हुए भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे डिज़ायर के बाद मारुति की दूसरी सबसे सुरक्षित कार बनाती है।
इंजन और टेक्नोलॉजी का अद्भुत मेलः
विक्टोरिस को कई इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है ताकि यह हर तरह के ग्राहक की ज़रूरतों को पूरा कर सके। यह पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी – तीनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक हाइब्रिड इंजन शामिल है। सीएनजी वेरिएंट के लिए, मारुति ने एक बड़ा इनोवेशन किया है: अंडरबॉडी सीएनजी टैंक। यह डिज़ाइन बूट स्पेस को पूरी तरह से खाली रखता है, जो आमतौर पर सीएनजी कारों में एक बड़ी समस्या होती है। इसके अलावा, विक्टोरिस में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प भी है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी सक्षम बनाता है।
डिज़ाइन और फीचर्स: प्रीमियम अनुभव का वादाः
डिज़ाइन के मामले में, विक्टोरिस स्पोर्टी और प्रीमियम लुक के साथ आती है। यह सात मोनोटोन और तीन डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है। इंटीरियर में दो थीम हैं – एक क्लासिक ब्लैक और आइवरी सिल्वर के साथ, और दूसरी पूरी तरह से ब्लैक, जिसमें शैंपेन गोल्ड एक्सेंट दिए गए हैं।
फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है, जो इस सेगमेंट में इसे सबसे अलग बनाती है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। ADAS के तहत ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसी सुरक्षा तकनीकें मिलती हैं। इसके अलावा, इसमें 6 एयरबैग, हरमन का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और पावर्ड ड्राइवर सीट भी दी गई है।
माइलेज और बाज़ार में मुकाबलाः
माइलेज के मामले में भी विक्टोरिस अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वेरिएंट लगभग 21 किमी प्रति लीटर, सीएनजी वेरिएंट 27 किमी प्रति किलो और हाइब्रिड वेरिएंट 28.6 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और e-CVT का विकल्प है।
यह सब मिलकर विक्टोरिस को एक बहुत ही मजबूत पैकेज बनाते हैं। इसकी कीमत ₹10.49 लाख से शुरू होकर ₹19.98 लाख तक जाती है। यह भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कारों के लिए एक सीधा और मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है।
[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]
[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]