businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय बाज़ार में सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली टॉप-5 पेट्रोल कारें

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 top 5 petrol cars with the highest mileage in the indian market 753886जयपुर। भारत में कार ख़रीदते समय ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता ईंधन की बढ़ती क़ीमतें होती हैं। ऐसे में सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियां हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रही हैं। इस मामले में, मारुति सुजुकी ने बाज़ार में अपनी बादशाहत क़ायम रखी है, क्योंकि सबसे ज़्यादा माइलेज वाली टॉप-5 में सभी कारें इसी कंपनी की हैं। ये कारें न सिर्फ़ ईंधन-कुशल हैं, बल्कि ये कम बजट में भी आसानी से उपलब्ध हैं। 
मारुति सुजुकी सेलेरियोः माइलेज के मामले में मारुति सेलेरियो सबसे आगे है। यह भारत की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार मानी जाती है। इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है, जबकि मैनुअल वेरिएंट 25.24 किमी/लीटर तक का सफ़र तय कर सकता है। हल्के 'Heartect' प्लेटफ़ॉर्म पर बनी यह कार शहरी और हाईवे, दोनों तरह की सड़कों के लिए उपयुक्त है। 
मारुति सुजुकी स्विफ़्टः हाल ही में नए Z-सीरीज इंजन के साथ लॉन्च हुई मारुति स्विफ़्ट माइलेज और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। इसका 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन में 25.75 किमी/लीटर और मैनुअल ट्रांसमिशन में 24.80 किमी/लीटर का माइलेज देता है। नई स्विफ़्ट ग्राहकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो रही है। 
मारुति सुजुकी डिज़ायरः जो लोग सेडान के शौकीन हैं और ज़्यादा माइलेज भी चाहते हैं, उनके लिए मारुति डिज़ायर एक बेहतरीन विकल्प है। यह पेट्रोल सेडान सेगमेंट में सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली कार है। इसमें भी Z-सीरीज इंजन का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से यह AMT में 25.71 किमी/लीटर और मैनुअल में 24.79 किमी/लीटर का माइलेज देती है। यह एक ऐसी फ़ैमिली कार है जो किफ़ायती होने के साथ-साथ काफ़ी आरामदायक और सुरक्षित भी है। 
मारुति सुजुकी एस-प्रेसोः अपनी लंबी बनावट (टॉलबॉय डिजाइन) और मिनी-एसयूवी लुक के लिए मशहूर मारुति एस-प्रेसो भी इस सूची में शामिल है। इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन AMT में 25.30 किमी/लीटर और मैनुअल में 24.76 किमी/लीटर का माइलेज देता है। हालांकि इसमें सुरक्षा फीचर्स की थोड़ी कमी है, लेकिन यह कम बजट में एक शानदार और मजबूत विकल्प है। 
मारुति सुजुकी वैगन-आर 1.0ः भारतीय परिवारों के बीच एक भरोसेमंद और लोकप्रिय कार रही मारुति वैगन-आर भी माइलेज के मामले में पीछे नहीं है। इसके 1.0-लीटर इंजन वाला वेरिएंट AMT में 25.29 किमी/लीटर और मैनुअल में 24.35 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इसका बड़ा केबिन और प्रैक्टिकल डिज़ाइन इसे आज भी एक पसंदीदा कार बनाता है। 
ये सभी कारें न सिर्फ़ आपकी जेब पर बोझ कम करती हैं, बल्कि इन्हें कम कीमत पर भी ख़रीदा जा सकता है। इससे यह साफ़ ज़ाहिर है कि मारुति सुजुकी ने भारतीय बाज़ार की नब्ज़ को सही से पकड़ा है और वह ग्राहकों की ज़रूरतों को बेहतर तरीक़े से पूरा कर रही है।

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]