अफ्रीका को चावल निर्यात के लिए विशेष योजना बनाएगा वाणिज्य मंत्रालय
Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | 

नई दिल्ली। अफ्रीका को कृषि उत्पादों विशेषकर चावल के निर्यात में गिरावट से चिंतित वाणिज्य मंत्रालय बासमती व गैर-बासमती चावल का निर्यात बढाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने पर विचार कर रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हाल ही में एक बैठक में वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकार (एपीडा) से कहा कि वह अफ्रीकी देशों को चावल के लिए विशेष निर्यात नीति बनाने पर विचार करे। अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय का एक प्रतिनिधि मंडल भी कुछ अफ्रीकी देशों की यात्रा पर जा सकता है ताकि वहां संभावित आयातकों के साथ बैठक कर अफ्रीका को चावल का निर्यात बढाया जा सके। अधिकारी ने कहा, "अफ्रीका देशों से चावल की ऊंची मांग अपेक्षित है और भारत इस संभावना का दोहन कर सकता है।" उल्लेखनीय है कि फरवरी में चावल, चाय, कॉफी, मोटे अनाज, ऑयलमील, फल व सब्जियों सहित अनेक कृषि उत्पादों के निर्यात में गिरावट आई थी।