businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर सोल्जर एडिशन लॉन्च : कैप्टन अमेरिका थीम पर आधारित यह स्कूटर अब ₹98,117 में उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tvs ntorq 125 super soldier edition launched this captain america themed scooter is now available at ₹ 98117 739973
नई दिल्ली। TVS मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मार्वल एवेंजर्स-थीम वाली सुपर स्क्वॉड सीरीज़ में एक और आकर्षक मॉडल जोड़ते हुए TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में एक्स-शोरूम ₹98,117 की कीमत पर उपलब्ध यह नया एडिशन खासतौर पर कैप्टन अमेरिका की थीम पर आधारित है और भारत भर के TVS डीलरशिप्स पर मिलेगा। 

कैप्टन अमेरिका की झलकः जनरेशन Z के लिए खास डिज़ाइन TVS ने मार्वल के साथ अपनी सफल साझेदारी को जारी रखते हुए Ntorq 125 को कैप्टन अमेरिका से प्रेरित एक नया लुक दिया है। इसमें बोल्ड कैमोफ्लाज स्टाइलिंग और ग्राफिक्स शामिल हैं, जो सीधे-सीधे सुपरहीरो की झलक पेश करते हैं। यह स्टाइलिंग विशेष रूप से युवाओं, खासकर जनरेशन Z को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो पॉप-कल्चर और टेक्नोलॉजी दोनों को एक साथ पसंद करते हैं। 

स्मार्ट टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस का संगमः यह एडिशन भारत का पहला Bluetooth-कनेक्टेड स्मार्ट स्कूटर होने के नाते TVS के SmartXonnect फीचर के साथ आता है। यूजर्स इसमें अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर के राइडिंग डेटा, नेविगेशन और अलर्ट्स जैसी जानकारियां रियल टाइम में पा सकते हैं। इसका स्पीडोमीटर गेमिंग कंसोल जैसा डिज़ाइन किया गया है, जो युवाओं के लिए और भी आकर्षक बनाता है। 

परफॉर्मेंस और सेफ्टी में भी अव्वलः TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition में 124.8cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 9.39bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर 0 से 60 kmph की रफ्तार सिर्फ 8.9 सेकंड में पकड़ लेता है। सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें 220mm का फ्रंट रोटो पेटल डिस्क ब्रेक और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। चौड़े 100/80-12 टायर्स बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी देते हैं। 

कंफर्ट और प्रैक्टिकलिटी में भी आगेः इस स्कूटर में 20 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज है, जिसमें एक USB चार्जर भी मौजूद है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक डैम्पर के साथ क्वाइल स्प्रिंग्स लगाए गए हैं, जो किसी भी प्रकार की सड़क पर आरामदायक राइडिंग सुनिश्चित करते हैं। ईंधन टैंक की क्षमता 5.8 लीटर रखी गई है, जो लंबी दूरी के लिए उपयुक्त है। 
TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट है जिसमें पॉप-कल्चर, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है। मार्वल फैंस और परफॉर्मेंस पसंद करने वालों के लिए यह एडिशन एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है।

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]