businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जयपुर मंडी में लाल मिर्च के दाम उड़े, डंडीकट गुंटूर मिर्च 280 रुपए प्रति किलो तक पहुँची

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 red chili prices soar in jaipur market guntur stemless chili reaches rs 280 per kg 787295जयपुर। आंध्र प्रदेश की गुंटूर एवं आसपास की मंडियों में लालमिर्च की आवक शुरू हो गई है। हालांकि बारिश होने से आवक की गति धीमी जरूर है। इसे देखते हुए मिर्च की कीमतों में उछाल आ गया है। जयपुर मंडी में तेजा मिर्च 190 से 200 रुपए प्रति किलो हो गई है। इसी प्रकार डंडीकट गुंटूर मिर्च के भाव 50 रुपए उछलकर 280 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। ध्यान रहे भारत में लाल मिर्च की खेती एक मसाला फसल के रूप में बहुत महत्वपूर्ण है और देश दुनिया का एक सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक भी है। आंध्र प्रदेश देश में सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। यहां गंटूर, कृष्णा, प्रकाशम और कर्नूल जैसे जिलों में उच्च उत्पादन होता है। कुल उत्पादन में आंध्र प्रदेश का हिस्सा सबसे अधिक है। तेलंगाना दूसरा बड़ा उत्पादक राज्य, खासकर खम्मम, सुर्यापेट, महबूबाबाद और वारणगल क्षेत्रों में अनेक किस्मों की मिर्च यहां उगाई जाती है। 

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]