रिलायंस जियो ने माउंट आबू में ‘ट्रू 5जी’और ‘जियो एयर फाइबर’ सेवाओं की शुरुआत की
Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2025 | 

माउंट आबू (सिरोही) । रिलायंस जियो, विश्व का सबसे बड़ा निजी मोबाइल डेटा नेटवर्क, ने माउंट आबू में अपनी ट्रू 5जी हाई-स्पीड वॉयस और डेटा सेवाएं तथा जियो एयर फाइबर हाई-स्पीड होम ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू कर दी हैं।
इस लॉन्च के साथ, माउंट आबू के स्थानीय नागरिकों, व्यवसायों और पर्यटकों को स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी और हाई-स्पीड वायरलेस होम ब्रॉडबैंड का लाभ मिलेगा, जो अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट, कम विलंबता और निर्बाध डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा।
यह सेवाएं पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-कॉमर्स और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में नई डिजिटल संभावनाएं खोलेंगी। जियो का उन्नत नेटवर्क अब एंटरप्राइज़ सॉल्यूशन्स भी उपलब्ध कराएगा।
देशभर से आने वाले पर्यटक अब बेहतर वीडियो कॉलिंग, रीयल-टाइम नेविगेशन, स्ट्रीमिंग और अन्य डिजिटल सुविधाओं के लिए निर्बाध 5जी कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे।
जियो भारत का एकमात्र ऑपरेटर है जिसके पास 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम है, जो गहराई तक इनडोर और दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर कवरेज सुनिश्चित करता है। कैरियर एग्रीगेशन तकनीक के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को इमारतों के अंदर भी बेहतर 5जी अनुभव मिलता है।
राजस्थान में, जियो ट्रू 5जी अब 41 जिला मुख्यालयों सहित 300 से अधिक शहरों और कस्बों में उपलब्ध है।
2 जीबी प्रतिदिन या उससे अधिक की योजनाओं पर ग्राहक ट्रू 5जी का असीमित उपयोग कर सकते हैं। लोकप्रिय प्रीपेड योजनाएं 349 रुपए (28 दिन) से शुरू होती हैं।
वहीं, जियो एयर फाइबर टीवी या ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं को एकीकृत सेवा के माध्यम से विश्वस्तरीय होम एंटरटेनमेंट, ब्रॉडबैंड और डिजिटल अनुभव में अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करता है।
599 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाली जियो एयर फाइबर की विभिन्न योजनाएं 30 मेगाबिट प्रति सेकंड से 1 गीगाबिट प्रति सेकंड तक की गति के साथ 1000 जीबी तक अनलिमिटेड डेटा देती हैं। इन योजनाओं में उपभोक्ताओं को 800 से अधिक डिजिटल चैनलों और 15 से अधिक एप्स की सदस्यता मिलती है। जियो भारत के हर कोने को अगली पीढ़ी की डिजिटल कनेक्टिविटी से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]
[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]