businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी की 25 से ज्यादा सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sebi tightens surveillance over 25 listed firms under scannerनई दिल्ली। केवल कागज पर मौजूद कंपनियां होने के संदेह में बाजार नियामक सेबी ने ऎसी 25 से अधिक कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। ऎसी आशंका है कि कालाधन को सफेद बनाने या कर चोरी के उद्देश्य से ये कंपनियां खोली गई हैं।

जांच के दौरान सेबी ने पाया कि इनमें से कुछ कंपनियां अपने पंजीकृत स्थानों पर मौजूद नहीं थीं, जबकि इनमें से कई कंपनियों के कोई चिन्हित प्रवर्तक नहीं थे। बाजार नियामक ने इन कंपनियों के अंकेक्षकों, अनुपालन अधिकारियों व मुख्य प्रबंधन कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मन भेजना शुरू कर दिया है।

सूत्रों ने कहा कि यद्यपि जांच अभी आरंभिक चरण में है, ऎसा संदेह है कि इन कंपनियों का इस्तेमाल कर चोरी करने व अन्य मनी लांड्रिंग से जुडे उद्देश्यों के लिए किया जाता रहा है। शेयर बाजारों में सूचीबद्ध ये कंपनियां सभी आवश्यक खुलासा नियमों का पालन करती रही हैं, लेकिन इनके शेयरों में यकायक तेज उछाल आने से सेबी के कान खडे हो गए और नियामक ने जांच शुरू कर दी।