कच्चा तेल फिसला, सउदी अरब ने कीमत घटाई
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | 

सिंगापुर। सउदी अरब द्वारा एशिया और अमेरिका को बेचे जाने वाले कच्चे तेल की कीमत घटाने के मद्देनजर एशिया में शुक्रवार को कच्चा तेल फिसला। जनवरी की डिलीवरी के लिए अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियएट (डब्ल्यूटीआई) सुबह के कारोबार में 31 सेंट घटकर 66.50 डालर प्रति बैरल पर आ गया और इसी माह के लिए ब्रेट क्रूड 38 सेंट घटकर 69.26 डालर रह गया। सिंगापुर की फिलिप फ्यूचर्स के निवेश विश्लेषक डैनियल ऎंग ने कहा कि सउदी अरब ने एशिया और अमेरिका को बेचे जाने वाले कच्चे तेल की कीमत में कटौती की है और इसका बाजार पर असर होगा। सउदी अरब की सरकारी कंपनी सउदी एरामको ने गुरूवार को कहा कि उसने एशिया के लिए तय आधिकारिक बिक्री मूल्य में जनवरी की डिलीवरी के लिए दिसंबर के स्तर से कच्चे तेल की कीमत में 1.90 डालर प्रति बैरल की कटौती की है।