सैमसंग ने एनवीडिया चिप्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया
Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2014 | 

नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स कंपनी लिमिटेड ने अमेरिकी बाजार में तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनवीडिया कार्पोरेशन द्वारा बनाई गई कम्प्यूटर ग्राफिक्स चिप्स की बिक्री को रोकने के लिए यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन में शिकायत दर्ज कराई है।
कंपनी के सूत्रों के अनुसार सैमसंग ने एनवीडिया पर उसके चिप संबंधी पेटेंट नियमों का उल्लंघन करने और उसे अपना उत्पाद बताकर बेचने का आरोप लगाया है।
हालांकि इससे पहले सितंबर में एनवीडिया ने सैमसंग और अन्य प्रतिद्वंद्वी कंपनी क्वालकम पर उसके ग्राफिक प्रोसेसिंग इकाई (जीपीयू) संबंधी पेटेंट नियमों को तोडने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। सैमसंग चार नवंबर को एनवीडिया के खिलाफ अमेरिकी फेडरल कोर्ट में उसके तकनीकी उत्पादों की नकल करने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मामला दर्ज कराया है।