21 को लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस7!, फीचर्स लीक
Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2016 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता मशहूर कंपनी सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के अंतर्गत अपने आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 को 21 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। खबरों के अनुसार सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को 21 फरवरी को बार्सिलोना में आयेाजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस 2016 के प्री इवेंट में लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में। खबरों के अनुसार सैमसंग के गैलेक्सी एस 7 में 5.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन होने की संभावना है। कुछ अन्य रिपोर्टस के अनुसार इसमें 5.1 इंच की स्क्रीन हो सकती है।
खबरों के अनुसारी सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन में आईएमएक्स 300 कैमरे का इस्तेमाल कर सकती है। खबर है कि इसके लिए सैमसंग और सोनी के बीच बात चल रही है। खबर यह भी है कि हो सकता है कि इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा हो। सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड के मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। साथ ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होने की उम्मीद है।