सहारा ग्रुप ने 1200 करोड रूपए में बेची गुडगांव की जमीन
Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2014 | 

नई दिल्ली। तिहाड जेल में बंद कंपनी के मालिक सुब्रत रॉय की रिहाई के लिए पैसे जुटाने में लगे सहारा ग्रुप ने हाल ही गुडगांव में जमीन का एक बडा हिस्सा 1211 करोड रूपए में एम3एम इंडिया लिमिटेड को बेचा है। डील के बारे में घोषणा करते हुए गुरूवार को एम3एम इंडिया लिमिटेड ने कहा कि गुडगांव में स्थित इस 185 एकड की जमीन में 12 मिलियन स्क्वायर फीट बिल्ट-इन एरिया है और इससे 12000 करोड रूपए का सेल्स रेवेन्यू कमाया जा सकता है। एम3एम के निदेशक पंकज बंसल ने कहा है कि इस डील को सहारा ने दुखी होकर नहीं किया है, बल्कि यह डील मार्केट प्राइस के हिसाब से ही की गई है।
बंसल ने बताया कि जमीन की खरीद रकम छह माह के दौरान किश्तों में चुकाई जाएगी, इसके लिए सहारा ग्रुप को पोस्ट-डेटेड चैक दे दिए गए हैं। बता दें कि यह डील सुप्रीम कोर्ट के सहारा ग्रुप को चार घरेलू प्रॉपर्टी बेचने की इजाजत देने के बाद हुई है। इससे ग्रुप 2710 करोड रूपए जुटाने की तैयारी में हैं। बता दें कि सुब्रत रॉय की रिहाई के लिए सहारा ग्रुप को सेबी को 10 हजार करोड रूपए चुकाने हैं।
इस जमीन के अलावा सुप्रीम कोर्ट ने ग्रुप को जोधपुर, पुणे और मुंबई के वसई में स्थित ग्रुप की जमीन को बेचने की इजाजत दी है। सुप्रीम कोर्ट बेंच को यह जानकारी दी गई है कि जोधपुर, गुडगांव और वसई की प्रॉपर्टी से ग्रुप अब तक 184.5 करोड रूपए जमा कर चुका है। कोर्ट को पहले सौंपी गई 9 घरेलू प्रॉपर्टी की लिस्ट में से सहारा अब तक अहमदाबाद वाली प्रॉपर्टी बेच कर 411.82 करोड रूपए सेबी के अकाउंट में जमा करवा चुका है।