अच्छी खबर, एसटीडी कॉल होगी सस्ती!
Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2015 | 

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक ऑपरेटर द्वारा दूसरे नेटवर्क ऑपरेटर को कॉल पहुंचाने के लिए चुकाए जाने वाले नेटवर्क शुल्क को करीब 50 प्रतिशत की कटौती कर इसे 35 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। इससे लंबी दूरी की घरेलू टेलीफोन कॉल (एसटीडी) दरों में कमी आएगी। माना जाता है कि एसटीडी कॉल्स की दरें तय करने में कैरिज शुल्क की भूमिका खासी महत्वपूर्ण होती है। ट्राई के सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा, प्राधिकरण ने घरेलू कैरिज शुल्क को मौजूदा 65 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 35 पैसे प्रति मिनट कर दिया है।
इससे एसटीडी कॉल दरों में कमी आएगी। दूरसंचार ऑपरेटरों को घरेलू कैरिज शुल्क उस समय देना होता है जबकि उनके उपभोक्ता किसी अन्य ऑपरेटर के नेटवर्क पर एसटीडी कॉल करते हैं। देशभर में एसटीडी कॉल्स राष्ट्रीय लंबी दूरी के आपरेटर नेटवर्क (एनएलडीओ) का इस्तेमाल कर ट्रांसमिट की जाती हैं। ट्राई के सलाहकार अरविंद कुमार ने इस बारे में स्पष्ट करते हुए कहा, यह देखने में आया है कि इसमें काफी अंतर देखने को मिलता है। एनएलडीओ 9 पैसे प्रति मिनट के निचले कैरिज शुल्क से लेकर 65 पैसे की अधिकतम सीमा तक कैरिज शुल्क वसूलते हैं। इसके अलावा ऊंचे शुल्क के दुरपयोग की वजह से भी कैरिज व्यवस्था की समीक्षा की गई है। ट्राई 2017-18 में फिर इन शुल्कों की समीक्षा करेगा।