एससीआई का शुद्ध मुनाफा 31 करोड रूपये
Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2015 | 

नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सरकारी कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर 31.35 करो़ड रूपये रहा है।जहाजरानी मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2014-2015 के नौ महीनों के दौरान कंपनी का कुल मुनाफा 99.44 करो़ड रूपये रहा है। कंपनी के मुनाफे में लगातार चौथे महीने बढ़त दर्ज हुई है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियमिति सूचना के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2014 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 31.35 करो़ड रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान कंपनी को 65.57 करो़ड रूपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 2.92 प्रतिशत घट कर 1,126.13 करो़ड रूपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 1,160.11 करो़ड रूपये थी।