एसबीआई ने 1456 करोड का अग्रिम कर चुकाया
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2014 | 

मुंबई। देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मार्च तिमाही के लिए 1456 करोड रूपए का अग्रिम कर चुकाया है। इसने पिछले साल इसी तिमाही में 1450 करोड रूपए का अग्रिम कर दिया था।
एसबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने 2013-14 की चौथी तिमाही में 1456 करोड रूपए का भुगतान किया जबकि 2012-13 में यह राशि 1450 करोड रूपए थी। अग्रिम कर भुगतान व्यवस्था के तहत कंनियां प्रत्येक वित्त वर्ष की चारों तिमाहियों में अपनी अनुमानित कर देनदारी का आंशिक भुगतान करती हैं।
अग्रिम कर के भुगतान में वृद्धि या कमी कंपनी के कारोबार और लाभ की स्थिति का संकेत माना जाता है। देश के बैंकिंग क्षेत्र के कारोबार को लेकर इस समय उत्साह ठंडा है। बैंकों के ऋण की वसूली और कर्ज कारोबार की वृद्धि को लेकर चिंताएं हैं।