businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेल में पांच फीसदी हिस्सेदारी बिक्री शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SAIL stake sale begins subscribed over 27 percent in early tradeनई दिल्ली। सरकार की इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सेल में पांच फीसदी हिस्सेदारी बिक्री शुक्रवार को शुरू हो गई। इस हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को 1,700 करोड रूपए मिलने की उम्मीद है। शुरूआती कारोबार में इसे 27 प्रतिशत अभिदान मिला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के आंक़डों के अनुसार कुल 20.65 करोड शेयरों की पेशकश पर सुबह 10:55 बजे तक 5.7 करोड शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। खुदरा श्रेणी में 2.06 करोड शेयरों की पेशकश पर 16.5 लाख या आठ प्रतिशत शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। वहीं सामान्य श्रेणी में 18.6 करोड शेयरों की पेशकश पर 30 प्रतिशत के लिए बोलियां मिली थीं। नई सरकार के कार्यकाल में सेल की हिस्सेदारी बिक्री पहला विनिवेश है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 43,425 करोड रूपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। सेल के शेयर के लिए न्यूनतम पेशकश मूल्य 83 रूपए प्रति शेयर रखा गया है।