रूपये ने 9 महीने का निचला स्तर छुआ
Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2014 |
चेन्नई| देश की मुद्रा रुपये ने गुरुवार को डॉलर के मुकाबले नौ महीने का निचला स्तर 62.22 रुपये/डॉलर को छू लिया। बाद में हालांकि यह संभला और लगभग बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक विदेशों में डॉलर की मजबूती और आयातकों के बीच इसकी मांग के कारण रुपये में गिरावट देखी गई। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक रुपये का संदर्भ मूल्य गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 62.1044 रुपये तय किया गया, जो एक दिन पहले बुधवार को 61.8280 रुपये था।