बाजार का मंत्र है रिटेल एकीकरण : अंबानी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | 

ई दिल्ली| रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि ऑनलाइन रिटेल और वास्तविक रिटेल दोनों के विकास के लिए एक सही मॉडल होना चाहिए। अंबानी की रिलायंस रिटेल देश की सबसे सबड़ी रिटेल कंपनियों में से एक है।
अंबानी ने अमेरिका के रोड आईलैंड के ब्राउन विश्वविद्यालय द्वारा यहां आयोजित एक समारोह में कहा, "मैं समझता हूं कि सभी उपभोक्ता वास्तविक और ऑनलाइन दोनों जगह खरीदारी करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "आज की एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि वाल स्ट्रीट जर्नल ई-कॉमर्स कारोबार को आर्थिक सहायता दे रही है। यह अच्छी बात है। वाल स्ट्रीट को यह काम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भी करनी चाहिए। लेकिन यह एक भरोसेमंद मॉडल के तहत होनी चाहिए।"
देश में रिटेल बाजार का आकार 600 अरब डॉलर का है, जबकि ऑनलाइन रिटेल का आकार 4-5 अरब डॉलर का है, लेकिन इसका काफी तेजी से विस्तार हो रहा है। ताजा त्यौहारी मौसम में ऑनलाइन क्षेत्र ने भारी-भरकम छूट से जो प्रभाव छोड़ा है, उससे वास्तविक रिटेल कारोबार सकते में आ गया है।