रिलायंस पॉवर का समेकित शुद्ध मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2015 | 

मुंबई। अनिल धीरूभाई अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस पॉवर ने मंगलवार को कहा कि 2015 की दूसरी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़ा है। रिलायंस पॉवर ने बयान जारी कर कहा है कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर लगभग 346 करो़ड रूपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 253 करो़ड रूपये दर्ज हुआ था।
कंपनी के मुताबिक, इस समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 2,856 करो़ड रूपये रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,885 करो़ड रूपये रही थी। रिलायंस पॉवर के मुताबिक, कंपनी की कुल संचालन क्षमता लगभग 6,000 मेगावाट है, जो सभी संचालन क्षमताओं का 90 प्रतिशत है।
कंपनी की मध्य प्रदेश में सासन अल्ट्रा मेगा पॉवर परियोजना 90 प्रतिशत पर संचालित हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश की रोजा पॉवर संयंत्र की संचालन क्षमता 87 प्रतिशत है। राजस्थान में स्थित कंपनी की 100 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना में विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। सरकार के राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत अपने तरह की यह सबसे ब़डी परियोजना है।