रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया मेक्सिको की कंपनी के साथ समझौता
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | 

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मेक्सिको सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी पेट्रोलियोस मेक्सिकनोस (पेमेक्स) के साथ तेल एवं गैस उत्पादन के उत्खनन और रिफाइनिंग कारोबार में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के बयान में कहा गया कि समझौते के मुताबिक आरआईएल पेमेक्स को मेक्सिको में तेल एवं गैस उत्खनन कारोबार और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अतिरिक्त मौकों के संयुक्त आकलन में मदद करेगी। आरआईएल और पेमेक्स तेल एवं गैस उद्योग के संबद्ध क्षेत्र में विशेषज्ञता और कौशल भी साझा करेंगे जिसमें गहरे समुद्र वाला तेल एवं गैस उत्खनन तथा उत्पादन शामिल हैं। आरआईएल पेमेक्स को तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगी।