रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेश पोर्टफोलियो बदले
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2014 | 

नई दिल्ली। नकदी के मामले में देश के सबसे धनी उद्योग घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज निवेश के लिए कॉरपोरेट बांडों व सरकारी प्रतिभूतियों को तरजीह दे रही है। सभी भारतीय कंपनियों में रिलायंस का निवेश पोर्टफोलियो सबसे बडा है।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास पिछले वित्त वर्ष के अंत तक 90,000 करोड रूपए की नकदी व बिक्री योग्य प्रतिभूतियां थीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपने वित्तीय संसाधनों के बेहद प्रभावी प्रबंधन के लिए जाना जाता है। वह वित्तीय संसाधनों को तरल उत्पादों और उच्च रेटिंग वाली प्रतिभूतियों में लगाती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2013-14 की सालाना रिपोर्ट के विश्लेषण से पता चलता है कि कंपनी ने विभिन्न उत्पादों मसलन शेयरों, डिबेंचरों, म्यूचुअल फंडों, बैंकों की मियादी जमा, जमा प्रमाणपत्र, सरकारी प्रतिभूतियों व कॉरपोरेट बांडों में निवेश किया।