रिलायंस कैपिटल का शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2015 | 

मुंबई। वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी रिलायंस कैपिटल ने चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध मुनाफे में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 217 करो़ड रूपये से बढ़कर इस वर्ष 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 250 करो़ड रूपये दर्ज किया गया है। कंपनी की कुल समेकित आय समीक्षाधीन अवधि में 13 फीसदी बढ़कर 2361 करो़ड रूपये हो गई। पिछले साल समान अवधि में यह 2084 करो़ड रूपये थी। कंपनी की प्रति शेयर आय में 11 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 9.9 रूपये हो गया।
कंपनी की सकल कीमत 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 10 फीसदी वृद्धि के साथ 14,175 करो़ड रूपये हो गई। रिलायंस कैपिटल के अनुसार, इसकी कुल पूंजी 11 फीसदी बढ़कर 49,420 करो़ड रूपये हो गई। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की अनुषंगी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को क्रमश: 15 करो़ड रूपये और 30 करो़ड रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेटमेंट ने 30 सितंबर, 2015 तक म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड, प्रबंधित खातों एवं अन्य फंडों में 2,54607 रूपये का प्रबंधन किया है।