बैंकों द्वारा सोने के सिक्कों के आयात से प्रतिबंध हटा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2015 | 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों तथा ट्रेडिंग घरानों द्वारा सोने के सिक्कों और पदक (मेडल) के आयात पर लगे प्रतिबंध को आज हटा दिया। रिजर्व बैंक की अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि बैंकों को खेप आधार पर सोने के आयात की मंजूरी दी गई है। हालांकि घरेलू बिक्री की अनुमति केवल बयाना भुगतान के आधार पर होगी। इसके अनुसार सोने के सिक्कों और पदकों के आयात पर अब प्रतिबंध नहीं होगा पर बैंकों द्वारा सोने के सिक्कों और मेडलों की बिक्री को नहीं हटाया गया है।