पियाजियो ने लॉन्च किया "वेस्पा एस" स्कूटर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2014 |
मुंबई। इतालवी कंपनी पियाजियो प्रीमियम खंड में वेस्पा ब्रांड के तहत अपना तीसरा मॉडल वेस्पा-एस पेश किया जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 76,495 रूपए है।
कंपनी ने पहला वेस्पा मॉडल 2012 के मध्य में पेश किया था। घरेलू बाजार में उतरने के बाद से पियाजियो अब भी 70,000 वेस्पा स्कूटर बेच चुकी है। कंपनी अब जल्द ही भारत में अपना शाही स्कूटर मॉडल "वेस्पा 946" पेश करेगी जिसकी कीमत 8 से 9 लाख रूपए होगी। यह स्कूटर नवीनतम प्रौद्योगिकी से युक्त होने के अलावा हस्तशिल्प का एक नायाब नमूना होगा।
पियाजियो वीकल्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक रवि चोपडा ने यहां संवाददाताओं को बताया, "भारतीय कारोबारी रणनीति के तहत कंपनी की योजना अब आलीशान स्कूटर वेस्पा 946 उतारने की है जिसकी कीमत 8-9 लाख रूपए होगी।" हमें यह स्कूटर अगले दो-तीन महीने में पेश किए जाने की उम्मीद है।"