हाईटेक फीचर के साथ पैनासोनिक ने लॉन्च किया इलुगा स्विच
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने अपनी इलुगा सीरिज के अंतर्गम एक नया हाईटेक फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पैनासोनिक ने यह नया स्मार्टफोन इलुगा स्विच के नाम से लॉन्च किया है। इलुगा स्विच को उपभोक्ता अपराइट और इनवर्टेड स्विच कर सकते हैं। इस फोन में कंपनी ने 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई है। साथ ही इसकी स्क्रीन को ड्रैगन ट्राइल ग्लास से सुरक्षा भी दी गई है। यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.0 लॉलीपॉप वर्जन पर काम करता है। कंपनी ने इसमें 2 जीबी रैम दी है।
इलुगा स्विच की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढा सकते हैं। यह फोन 4 जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। अच्छी फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मैगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए इसमें फ्रंट में 8 मैगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है। अच्छे टॉकटाइम के लिए इसमें 2910 एमएएच की बैट्री लगाई गई है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 19900 रूपए रखी है। उपभोक्ता इस फोन को अमेजन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।