खुले सिगरेट की बिक्री पर अभी नहीं लगेगी रोक
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | 

नई दिल्ली| खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने की सिफारिश को फिलहाल टाल दिया गया है। सत्तारूढ़ दल के सांसदों ने सरकार से योजना की समीक्षा करने के लिए कहा है। हालांकि इस फैसले से सिविल सोसायटी तथा कार्यकर्ता हतप्रभ हैं। स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने राज्यसभा में कहा था कि मुद्दे को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल तंबाकू पैदा करने वाले किसानों के मुद्दे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू से बुधवार को मिला था और प्रस्ताव के संदर्भ में चर्चा की थी।
आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो सांसदों ने मंत्री को तंबाकू किसानों के लिए खेती का विकल्प तलाशे बिना खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक संबंधी सिफारिश पर आगे कदम बढ़ाने के प्रति चेतावनी दी।
खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक संबंधी सिफारिश स्वास्थ्य मंत्रालय की एक कमेटी द्वारा सिगरेट तथा अन्य तंबाकू उत्पादों (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) की समीक्षा के लिए किया गया था।